ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके - Ways to Make Money Online ? Know how to make money online in india, make money online fast, how to make money online for free
आजकल इंटरनेट का जमाना है| आज के समय में इंटरनेट का बहुत ज्यादा विस्तार हो चूका है, अगर ठीक तरह से देखा जाये तो हम इंटरनेट की दुनिया में घिर चुके है, हमारे आस पास अगर हम देखे तो सभी जगह इंटरनेट का उपयोग हो रहा है अगर किसी दिन इंटरनेट बंद हो जाये तो, हमारे आधे काम रुक जाते है, इंटरनेट हमारा आधा काम आसन कर देता है| इंटरनेट की सहायता से हम घर बैठे हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे – किसी भी विषय से संबंधित ,खेल से संबंधित ,देश से संबंधित ,विदेश से संबंधित आदि|
जब आप अपना blog बना के तैयार कर लेते है तो उस blog पर आप रोजाना आर्टिकल डालिये ,और आर्टिकल भी ऐसा लिखे जिसका आपको अच्छे से ज्ञान हो| जब आपके blog पर अच्छा ट्रेफिक आने लगे इसका मतलब है कि अधिक से अधिक लोग आपके blog को पढ़ने लगे तो आप अपने blog पर एडवरटाइजिंग ,मार्केटिंग व स्पोंसर कंटेंट लिख कर भी पैसे कमा सकते है|
विस्तार से जाने - Blogging क्या है? और कैसे कमाई का तरीका बनाये?
अत: हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि हम इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है| शहर के लोग हो या फिर गांव के सभी लोग इंटरनेट का पूरा-पूरा लाभ उठा रहे है| बहुत से लोग तो ऐसे भी है जो इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढाई भी कर रहे है| इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है ये बात तो आप को मालूम है लेकिन क्या आप को इस बात की भी जानकारी है कि इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते है| बहुत से लोग ऐसे होते है जो बाहर जाकर नौकरी नहीं कर सकते है उनके लिए इंटरनेट बहुत ही अच्छा माध्यम है जो उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाके दे सकता है| लेकिन ये इतना आसान नहीं है इसके लिए आप को बहुत मेहनत और स्मार्ट तरीके से काम करना होता है| तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|
आप ऑनलाइन पैसे किस तरह और किन तरीकों से कमा सकते है इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है जो इस प्रकार है –
आप ऑनलाइन पैसे किस तरह और किन तरीकों से कमा सकते है इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है जो इस प्रकार है –
Blog बनाकर (Blogging) :
अगर आप घर पर बैठे ही पैसा कमाना चाहते है तो उसका सबसे अच्छा तरीका है Blogging करना| Blogging में अपना करियल बनाने के लिए आपको blog बनाने से लेकर डोमेन नेम ,वेब होस्टिंग ,SEO आदि की जानकारी पहले प्राप्त करना होगी तभी आप blogging में अपना करियल बना सकते है|
जब आप अपना blog बना के तैयार कर लेते है तो उस blog पर आप रोजाना आर्टिकल डालिये ,और आर्टिकल भी ऐसा लिखे जिसका आपको अच्छे से ज्ञान हो| जब आपके blog पर अच्छा ट्रेफिक आने लगे इसका मतलब है कि अधिक से अधिक लोग आपके blog को पढ़ने लगे तो आप अपने blog पर एडवरटाइजिंग ,मार्केटिंग व स्पोंसर कंटेंट लिख कर भी पैसे कमा सकते है|
विस्तार से जाने - Blogging क्या है? और कैसे कमाई का तरीका बनाये?
एफिलिएट मार्केटिंग करके (Affiliate Marketing) :
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है अपने blog पर प्रोडक्ट सेल करना| आजकल ये मार्केटिंग बहुत ही पोपुलर है लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे है| इसे ऑनलाइन सेल भी कहते है|
विस्तार से जाने - एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में
YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से हम किसी भी प्रकार की जानकारी वीडियो की मद्द से प्राप्त कर सकते है| अगर आपके पास किसी भी प्रकार का टेलेंट है जैसे – डांसिंग ,कुकिंग ,सिंगिंग या फिर किसी और प्रकार का टेलेंट हो तो आप इसका वीडियो बनाकर YouTube चैनल पर डालकर पैसे कमा सकते है|
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ऐसी बहुत सी वेबसाइटस है जहा पर आपको कुछ टास्क करने होते है जिसकी कीमत 300 रूपये से शुरू होती है और काम के आधार पर आप प्राइस तय कर सकते है यहाँ पर आपके कमाए हुये पैसे में से Freelancing websites अपना हिस्सा काट लेती है और बचा हुआ पैसा आपको दे देती है|
जैसे की Fiverr.com अगर आप डाटा एंट्री या कुछ भी कंप्यूटर का काम आता है तो जरूर अकाउंट बनाये।
Website Content Writer बनकर -
अगर आपको लिखना पसंद है तो आप घर पर बैठे किसी भी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर बिना पैसा खर्च किये ऑनलाइन पैसा कमा सकते है| वैसे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ पर आप Freelance Content Writer बन सकते है जैसे – कंटेंट मार्ट आदि| आप किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते है कंटेंट जितना लम्बा होगा आपको उसी हिसाब से पैसा भी मिलेगा|
विस्तार से - आपकी Computer Typing या किसी भी भाषा में अच्छी पकड़ है तो Work from Home से भी कमा सकते है।
विस्तार से - आपकी Computer Typing या किसी भी भाषा में अच्छी पकड़ है तो Work from Home से भी कमा सकते है।
Sell e-Book -
अगर आपको किसी भी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से उस टॉपिक पर Ebook लिख सकते है| और उसे किसी भी वेबसाइट को मनचाहे दामों में बेच भी सकते है| ये भी ऑनलाइन पैसा कमाने का आसन तरीका है|
Sell Photo / Pictures -
गर आपको फोटो खीचने का शौक है तो आप इस शौक के माध्यम से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है| इसके लिए कुछ अलग फोटो खीचिये और उन फोटो को इंटरनेट के माध्यम से किसी भी साइट को बेच दीजिए| इंटरनेट पर फोटो खरीदने वाली बहुत सारी साइटे उपलब्ध है जो हमेशा अच्छी फोटो खरीदने के लिए तैयार रहती है और इन फोटो का वे आपको उचित मूल्य भी देती है| ऐसी बहुत सी वेबसाइटस है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते है.
जैसे shutterstock, इसके बारे में विस्तार से अलग से पोस्ट लिखकर आपको जानकारी दूंगा.
ऑनलाइन शैक्षिक क्लास देकर (Online tutor) -
अगर आप शिक्षक है और घर बैठे ही पैसा कमाना चाहते है तो आप ऑनलाइन टीचिंग करके भी पैसा कमा सकते है| क्योंकि आजकल लोग ऑनलाइन पढ़ना ज्यादा पसंद करते है| बहुत सी साइड है जो ऑनलाइन कोर्स कराती है जैसे –Skillshare ,Udemey इन पर रजिस्टर करके आप अपने ऑनलाइन कोर्स को वीडियो या डॉक्यूमेंट के जरिये अपलोड कर सकते है और अपने उस कोर्स का प्राइस भी सेट कर सकते है| इस प्रकार आप टीचिंग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है|
डोमेन नेम Buy और Sell करके-
आप Domain Name, buy और sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि यूनिक डोमेन नेम खरीदने होगे और फिर उसे अच्छी कीमत में बेचना होगा| डोमेन नेम को sell करने के लिए अनेक वेबसाइट भी उपलब्ध है जो आसानी से डोमेन नेम को sell कर देती है
जैसे – Flippa ,Snapnames आदि|
Website को Buy और Sell करके (Website Trading) -
अगर आपके पास कोई पोपुलर वेबसाइट है तो आप इसे बेच कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है या फिर आप दूसरी वेबसाइट को खरीद कर भी पैसा कमा सकते है| Flippa आदि वेबसाइट है जो वेबसाइट को buy और sell करती है|
Logo Design करके (Make Money as a Graphic Designer) -
Logo डिजाईन करने का काम आजकल बहुत ही चल रहा है क्योंकि हर एक कंपनी अपना एक अलग ही यूनिक logo बनवाना चाहती है और इसके लिए वह अच्छे पैसे भी देने को तैयार रहती है|
Fiverr और Upwork पर आपको logo design का बहुत सा काम मिल जायेगा| आप यूनिक logo design करके उसे ऑनलाइन किसी भी कंपनी को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है|
यहाँ हम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट दे रहे ताकि आप अकाउंट बनाकर कमाई कर सके -
Fiverr और Upwork पर आपको logo design का बहुत सा काम मिल जायेगा| आप यूनिक logo design करके उसे ऑनलाइन किसी भी कंपनी को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है|
यहाँ हम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट दे रहे ताकि आप अकाउंट बनाकर कमाई कर सके -
- Toptal.com
- Freelancer.com
- Fiverr.com
- Upwork.com
- Worknhire.com
- Guru.com
- Peopleperhour.com
- DesignHill
- Simplyhired.com
- craigslist.org
तो आपने देखा कि हम कितने सारे तरीकों से घर पर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते है| इसके लिए आपको कही पर भी बाहर जाने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है अगर जरुरत है तो थोड़े से ज्ञान व स्मार्टनेस की ,और इंटरनेट के सही use की|
COMMENTS