कंप्यूटर की अतिमहत्वपूर्ण शॉर्टकट कीबोर्ड बटन जो आपको जानना बहुत जरुरी है, important computer keyboard buttons that you need to know
कंप्यूटर की अतिमहत्वपूर्ण शॉर्टकट कीबोर्ड बटन जो आपको जानना बहुत जरुरी है
important computer keyboard buttons that you need to knoव - {You can translate this post in your own language from right side "Translate me" button.}
आजकल ये तो किसी को भी बताने की आवश्यकता नहीं है की कंप्यूटर क्या है और इसका उपयोग क्या है, अगर आप फ्रेशर है या नया नया कंप्यूटर चलाना सीखे है तो ये शॉर्टकट आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है, अगर आप फ्रेशर नहीं है तो आप काम करते करते इन शॉर्टकटस को सीख ही गए होगे. लेकिन फिर भी आप अपना रिविजन कर सकते है.Ctrl+C or Ctrl+Insert
किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए :
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+C का इस्तेमाल कर सकते है
Ctrl+V or Shift+Insert
कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए:
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+V का इस्तेमाल कर सकते है
Ctrl+X
किसी भी टेक्स्ट को कट करने के लिए:
Ctrl+Z
किसी भी टेक्स्ट लाइन में आपने कुछ बदल कर लिख दिया है गलती से कुछ और टाइप हो गया है तो आप नीचे दी गयी शॉर्टकट से वापस ला सकते है
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+Z का इस्तेमाल कर सकते है
Ctrl+Y
उपर वाली शॉर्टकट चलाने के बाद आपको अगर लगता है की नहीं पहले वाला ही सही था तो आप ये शॉर्टकट दबाकर उसे वापस ला सकते है. आपको कुछ भी दुबारा से टाइप करने की जरुरत नहीं है.
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+Y का इस्तेमाल कर सकते है
Ctrl+F
अगर आप किसी भी शब्द को ढूढ़ना चाहते है तो आप इस शॉर्टकट का प्रयोग करे, जैसे ही आप ये शॉर्टकट दबायेंगे आपको एक छोटी से विंडो दिखेगी उसमे आप उस शब्द को डालकर कीबोर्ड में इंटर बटन दबाये अगर शब्द आपके सामने पेज में है तो मिल जायेगा.
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+F का इस्तेमाल कर सकते है
Alt+Tab
अगर मान लो आपने दो प्रोग्राम खोल रखे है जैसे एक एक्सेल और एक इन्टरनेट ब्राउज़र तो दोनों को बिना माउस की सहायता से देखने के लिए इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा है.
एप्पल कंप्यूटर में आप Cmd+Tab का इस्तेमाल कर सकते है
Windows Key+Tab
अगर आपने बहुत ज्यादा प्रोग्राम खोल रखे है और देखकर उस प्रोग्राम पर जाना चाहते है या उस प्रोग्राम को फुल स्क्रीन करना चाहते है तो
Ctrl+Tab
अगर आपने इन्टरनेट ब्राउज़र खोल रखा है, और आप उसमे टैब बहुत सारी खोल रखी है तो आप इस शॉर्टकट कीबोर्ड की सहायता से बिना माउस को हाथ लगाये एक टैब से दुसरे टैब पर जा सकते है.
Ctrl+Backspace
इस शॉर्टकट का इस्तेमाल अक्षर की बजाय शब्द को डिलीट करने के लिए होता है
Ctrl+S
किसी प्रोग्राम या डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित करने के लिए:
Ctrl+Home
इस शॉर्टकट की सहायता से आप कर्सर को शुरुआत में ला सकते है.
Ctrl+End
इस शॉर्टकट की सहायता से आप कर्सर को अंत में ला सकते है.
Ctrl+P
किसी डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करने के लिए
Page Up
किसी भी डॉक्यूमेंट के पेज को उपर करने के लिए
Page Down
किसी भी डॉक्यूमेंट के पेज को नीचे करने के लिए
ये शॉर्टकट बटन सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है चाहे आप बिज़नेस में हो या जॉब करते हो, या खुद का ही कुछ काम करते हो जैसे ब्लोगिंग वगैरह. अगर आप भी इन्टरनेट पर टाइप करके अर्थात ब्लॉग लिख कर कमाना चाहते है तो ये सीरीज जरुर पढ़ सकते है. --- कैसे फ्री में ब्लॉग बनाये? और ब्लॉग्गिंग या कमाई को शुरू करे?
आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे जरुर बताये. और अपने दोस्तों और परिवारजनो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आप स्टूडेंट है तो प्रिंट भी ले सकते है इस पेज का.
आपका दोस्त - प्रदीप सिंह तोमर, धन्यवाद, आपका जीवन मंगलमय हो, आपकी और हमारी ...राम राम.
Tags: computer shortcut keys for windows, computer shortcut keys for apple ios, computer shortcut keys pdf, 50 shortcut keys computer, shortcut keys of computer a to z, shortcut keys for excel, shortcut keys in ms word, computer shortcut keys free download, shortcut keys for windows 10, shortcut keys for windows hindi,
Diraving ke liye jahgay hae kiya
ReplyDelete