कैसे फ्री में ब्लॉग बनाये? और ब्लॉग्गिंग या कमाई को शुरू करे? (How to Create Blogs Free? And start blogging or earning?
उसके बाद आप ब्लॉग्गिंग में आप कदम रखे ...हो सकता है की ब्लॉग्गिंग शुरुआत में आपके लिए पार्ट टाइम का काम करे ..पर विश्वाश रखिये ये आपका फुल टाइम काम बन जायेगा.
सबसे पहले कुछ प्रश्नो के जवाब में देना चाहूंगा जिन्हे हो सकता है की आप मुझसे पूछना चाहे।
ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है -
इसके अपने अपने फायदे है , में उत्तर बहुत संक्षिप्त में दूंगा। -१.अगर आपको लिखने की आदत है। या लेखन में रूचि रखते है। ब्लॉग लिखने से आपकी बात ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ेंगे।
२. अगर आप कोई धंधा, बिज़नेस , या ऐसा काम करते है जिसे लोगो को बताना चाहे है या प्रमोट करना चाहे तो।
३ . और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक हो जाये तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Banner Advertisements आदि से पैसा कमा सकते है।
मै स्टूडेंट या ग्रहणी हूँ तो क्या मै भी फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बना सकती हू? -
बिलकुल करना चाहिए क्युकी ब्लॉग या वेबसाइट जितनी पुरानी होती है उतनी कमाई के ज्यादा अवसर देती है वशर्ते आप उस पर काम करते रहे।पहले आप कंप्यूटर शॉर्टकट Key हिंदी में सीखे, इससे आप ब्लॉग्गिंग के काम को तेजी से कर सकते है।
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? -
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर.कॉम (Blogger.com) से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता. और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जिन्हें में आगे की पोस्ट में विस्तार से बतायुन्गा. लेकिन अगर आपने कुछ लिखने के बारे सोचा है अर्थात ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचा है तो ब्लॉगर से शुरुआत कीजिये.Blogging की शुरुआत कैसे करे?
सबसे पहले आपको ब्लॉगर.कॉम पर जाना है और अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करके वहाँ एक ब्लॉग बनाना है अगर आपके पास गूगल जीमेल का अकाउंट नहीं है तो आप इसे यहाँ से बना सकते है. फिर जिस क्षेत्र में भी आप रूचि रखते हो. या जिस विषय-वस्तु पर आपकी अच्छी पकड़ हो, उससे शुरुआत करे। कोशिश करे की सभी टॉपिक न पकडे सिर्फ एक ही टॉपिक को मजबूत बनाकर रखे।
फिर भी में एक ग्रहणी (Housewives) का एक उदहारण आपको दे देता हु ताकि आप आसानी से समझ जाये की इसे कैसे प्रारंभ करना है.
फिर भी में एक ग्रहणी (Housewives) का एक उदहारण आपको दे देता हु ताकि आप आसानी से समझ जाये की इसे कैसे प्रारंभ करना है.
ग्रहणी (Housewives) के लिए Topics हो सकता है -
साड़ी कैसे पहने?, साड़ी में फौल कैसे लगाये?, सिलाई?, बुनाई?, कड़ाई?, खाना बनाना?, घर को सजाना?, घर में पौधे या गमले?, घर में बागवानी?, बच्चो को कैसे पढ़ाये?, दादा दादी की देखभाल?, चित्रकारी? इत्यादि के लिए ब्लॉग लिख सकते है. और आप ब्लॉग बना सकते है.फ्री ब्लॉग के लिए डोमेन या वेबसाइट नाम खरीदना -
अपने ब्लॉग पर अपने पसंद का वेबसाइट नाम लगाना आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग को बढ़ाता है। इसलिए अपने डोमेन या वेबसाइट नाम का इस्तेमाल जरूर करे, ये आपको 800 से 1000 के आस पास मिल जायेगा। आप अपने फ्री blogger ब्लॉग के लिए यहाँ से domain या website name खरीद सकते है।
लेकिन ध्यान रहे की अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम वही ख़रीदे जो आपको पसंद हो और उपर दिए हुए कामो से या आपकी ब्लॉग पोस्ट से मिलता जुलता हो. अगर आप अभी Custom Domain नहीं खरीदना चाहते तो कोई बात नहीं। आप बिना custom domain के भी अपना ब्लॉग बना सकते है।
तो चलिए समझते है आसानी से की कैसे फ्री में ब्लॉग बनाये जिसे में आपको चित्रों के द्वारा बतायुंगा.
१: यहाँ आप ब्लॉगर.कॉम लिख कर वेबसाइट को खोल सकते है.
२. फिर आप क्रिएट ब्लॉग या
३. Sign-in पर क्लिक करके आगे बढेंगे.
चित्र संख्या : २
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhI0bYSX-YUIUNTbVR9i76viu1n3_-LYoFT7SH3tnWN2EbH7ur3e6l7A2XH50KhrYofsZ7bDoyZZ0OPFfZDn5dJm6gHDwWaa1QkUEKBBhel-1ExTLCafKsXI9GCmGdZdRm-0lRB4SW08y8/s320-rw/2.jpg)
१: फिर आप जीमेल आईडी डाल कर लॉग इन करेंगे.
चित्र संख्या : ३
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0z0elvYBHO14bkhamDbpxugcmcb6i0ArsSgFm2iOUNGmXEaUu1fan4QwaXV8eorytsST_PjjuheRCIGKfI6aX-57GpZAmF77nH8ZhzVvs2IyiglqXxn7YFv4jny3R5acBSYTJEBcdHGM/s1600-rw/3.jpg)
१: यहाँ आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का शीर्षक दे सकते है.
२. ये आपकी ब्लॉग या वेबसाइट का पता है जिसे आप या आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग इसे दुनिया में कही खोल सकते है इसे दुबारा नहीं बदला जा सकेगा, हा अगर आप चाहे तो अपना डोमेन इस ब्लॉग पर लगा सकते है जो की में आगे सेटिंग्स के बारे में बतायुन्गा.
३. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए थीम चुन सकते है. इसे बाद में भी बदला जा सकता है.
४. आपका ब्लॉग का नाम यदि उपलब्ध है तो
५. क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करके आगे बढे...
ये आपके ब्लॉग डेस-बोर्ड या कोन्रोल पैनल है. जहा से आप ब्लॉग लिख सकते है, सेटिंग्स बदल सकते है. डिजाईन बदल सकते है, ब्लॉग के पेज बना सकते है. आदि आदि
१: ये आपका ब्लॉग शीर्षक है जो अपने पहले बनाया था.
२: यहाँ से आप आपकी लिखी पोस्ट दिखाए देंगी एवं यहाँ से आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है.
३. यहाँ आप ब्लॉग आने वाले व् इसको पढने वाले लोगो की संख्या देख सकते है.
४. यहाँ लोगो के द्वारा दी गयी कमेंट्स को देख सकते है तथा उनके सवालो के जवाव दे सकते है.
५. यहाँ से आप ब्लॉग में हो रही कमाई को देख सकते है. लेकिन आपको अभी इस कमाई वाले आप्शन पर नहीं जाना है क्युकी आपका ब्लॉग ६ महीने पुराना, 10000 महीने के पढने वाले लोग, और आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट है तभी अप्लाई करे नहीं तो आपका अकाउंट रिजेक्ट हो जायेंगा. कृपया कही से कॉपी न करे. क्युकी इससे आपका अकाउंट एक्टिव होने के बाद भी बंद हो सकता है.
६. इसके बारे में आगे बतायुन्गा फ़िलहाल आपके काम का नहीं है और इसे छेड़े भी नहीं.
७. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के पेजेज बना सकते है जैसे आपके बारे में, कांटेक्ट की जानकारी, कोई शर्ते आदि,
8. यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है.
9 यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है, 8 और 9 नंबर आगे विस्तार से बतायुन्गा.
१०. ये आपके ब्लॉग की सेटिंग्स है जिसे आगे विस्तार से बतायुन्गा.
में फिर से आपको याद दिलाता हु अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो डरने की कोई बात नहीं, आप चाहे किसी गाँव में ही क्यों न रहते है, तब भी आप ये काम बड़ी ही आसानी से सीख व् कर सकते है.
१: ये आपका ब्लॉग शीर्षक है जो अपने पहले बनाया था.
२: यहाँ से आप आपकी लिखी पोस्ट दिखाए देंगी एवं यहाँ से आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है.
३. यहाँ आप ब्लॉग आने वाले व् इसको पढने वाले लोगो की संख्या देख सकते है.
४. यहाँ लोगो के द्वारा दी गयी कमेंट्स को देख सकते है तथा उनके सवालो के जवाव दे सकते है.
५. यहाँ से आप ब्लॉग में हो रही कमाई को देख सकते है. लेकिन आपको अभी इस कमाई वाले आप्शन पर नहीं जाना है क्युकी आपका ब्लॉग ६ महीने पुराना, 10000 महीने के पढने वाले लोग, और आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट है तभी अप्लाई करे नहीं तो आपका अकाउंट रिजेक्ट हो जायेंगा. कृपया कही से कॉपी न करे. क्युकी इससे आपका अकाउंट एक्टिव होने के बाद भी बंद हो सकता है.
६. इसके बारे में आगे बतायुन्गा फ़िलहाल आपके काम का नहीं है और इसे छेड़े भी नहीं.
७. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के पेजेज बना सकते है जैसे आपके बारे में, कांटेक्ट की जानकारी, कोई शर्ते आदि,
8. यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है.
9 यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है, 8 और 9 नंबर आगे विस्तार से बतायुन्गा.
१०. ये आपके ब्लॉग की सेटिंग्स है जिसे आगे विस्तार से बतायुन्गा.
में फिर से आपको याद दिलाता हु अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो डरने की कोई बात नहीं, आप चाहे किसी गाँव में ही क्यों न रहते है, तब भी आप ये काम बड़ी ही आसानी से सीख व् कर सकते है.
अगर आप किसान के बेटे भी तब भी आपके लिए ये उत्तम साधन है कमाने का, सीखाने का और सीखने का. आप अपने ज्ञान से सम्बंधित ब्लॉग या साईट बनाकर चला सकते है. सबसे अच्छी बात इसमें कोई खर्चा नहीं है.
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो जरूर मुझे फॉलो करे। और इस मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।
good knowledge
ReplyDeleteThank you Vikas
Delete