"Digital India" launched by PM, Know Benifits, Information in Hindi, digital india, digital india mib, digital india cctv, digital india programme, digital india project, digital india logo, digital india platform, digital india modi, digital money india,
Source: DD News Live TV
भारत के हर गांव-हर शहर को इंटरनेट से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना, PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लॉन्च किया।. Digital India Week के तौर पर देश में एक हफ्ते तक इससे जुड़ा कार्यक्रम चलेगा. देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों की ( मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल) मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पीएम ने ई-लॉकर सर्विस को लॉन्च किया। उन्होंने गांवों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही महिलाओं को लैपटॉप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. PM नरेंद्र मोदी का ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।
Benefits of Digital India :
जमीन, मकान की रजिस्ट्री में कागजी काम होगा खत्म।
अस्पतालों में ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकेगा।
ई बस्ता, इ-हेल्थ, ई लॉकर जैसी सुविधा हासिल की जा सकेगी।
National Schooloership portal की मदद से सरकार से मिलने वाला वजीफा लिया जा सकता है। इस पोर्टल के जरिए छात्र अपना ऐप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर अर्जी का वैरिफिकेशन, सैंक्शन और वजीफे का वितरण किया जा सकेगा।
बीएसएनल ने 30 साल पुराने टेलिफोन एक्सचेंज की जगह नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) को लाने का फैसला किया है। यह आईपी बेस्ड तकनीक है जो वॉयस, डेटा, मल्टीमीडिया/वीडियो जैसी सर्विसेज को मैनेज करती है।
नई बीपीओ पॉलिसी के तहत देश के छोटे कस्बों में भी बीपीओ खोले जा सकेंगे।
Digital India aim for 2019 :
2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड और यूनिवर्सल फोन कनेक्टिविटी।
2.5 लाख स्कूलों, सभी यूनिवर्सिटीज में वाई-फाई, पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट।
1.7 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 8.5 करोड़ लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
पूरे भारत में ई-गवर्नेंस।
बताया गया है कि इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते भी हुए। आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच कर दिया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लांच किया।
भारत के हर गांव-हर शहर को इंटरनेट से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना, PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लॉन्च किया।. Digital India Week के तौर पर देश में एक हफ्ते तक इससे जुड़ा कार्यक्रम चलेगा. देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों की ( मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल) मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पीएम ने ई-लॉकर सर्विस को लॉन्च किया। उन्होंने गांवों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही महिलाओं को लैपटॉप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. PM नरेंद्र मोदी का ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।
![]() |
Digital Image Live on DD News (DD Freedish) |
Benefits of Digital India :
जमीन, मकान की रजिस्ट्री में कागजी काम होगा खत्म।
अस्पतालों में ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकेगा।
ई बस्ता, इ-हेल्थ, ई लॉकर जैसी सुविधा हासिल की जा सकेगी।
National Schooloership portal की मदद से सरकार से मिलने वाला वजीफा लिया जा सकता है। इस पोर्टल के जरिए छात्र अपना ऐप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर अर्जी का वैरिफिकेशन, सैंक्शन और वजीफे का वितरण किया जा सकेगा।
बीएसएनल ने 30 साल पुराने टेलिफोन एक्सचेंज की जगह नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) को लाने का फैसला किया है। यह आईपी बेस्ड तकनीक है जो वॉयस, डेटा, मल्टीमीडिया/वीडियो जैसी सर्विसेज को मैनेज करती है।
नई बीपीओ पॉलिसी के तहत देश के छोटे कस्बों में भी बीपीओ खोले जा सकेंगे।
Digital India aim for 2019 :
2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड और यूनिवर्सल फोन कनेक्टिविटी।
2.5 लाख स्कूलों, सभी यूनिवर्सिटीज में वाई-फाई, पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट।
1.7 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 8.5 करोड़ लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
पूरे भारत में ई-गवर्नेंस।
बताया गया है कि इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते भी हुए। आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच कर दिया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लांच किया।
COMMENTS